नगर निगम की लापरवाही के कारण गई व्यक्ति की जान। जुम्मेदार मौन, लोगों की जान जोखिम में डालकर नगर निगम आंखें बंद किए हैं।

नगर निगम की लापरवाही के कारण गई व्यक्ति की जान।



जुम्मेदार मौन, लोगों की जान जोखिम में डालकर नगर निगम आंखें बंद किए हैं।

लखनऊ 

नगर निगम की लापरवाही के कारण फिर एक व्यक्ति की जान चली गई, थाना सहादतगंज के अंतर्गत आज़ाद नगर क्षेत्र में कल रात एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 60 साल बताई जा रही है, रात के अंधेरे में खुले गहरे नाले में गिर गया, नाले में गिरने से पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई, आज सुबह जब परिवार वाले उसे ढूंढने निकले तो नाले के किनारे मरने वाली की चप्पल दिखाई दी। तो उनको लगा कि शायद नाले में गिर गए है, नाले में खोजबीन शुरू कर दी नाला इतना गहरा था किसी ने थाना सहादतगंज पुलिस को सूचना दी।

थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को लोगों की सहायता से निकाला गया मृतक के चार पुत्र है चारों पुत्रों ने जब अपने पिता के शव को देखा तो उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया परिजनों को किसी तरह हटाया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय नागरिकों की मानें तो यहां पर इस तरह की घटनाएं आये दिन हुआ करती है। लोगों ने बताया कि नाला बहुत गहरा है कई बार नगर निगम को बताया जा चुका है और नाले को ढकने के लिए भी नगर निगम से कहा गया पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नगर निगम नहीं करता जिससे रोज कोई ना कोई नाले में गिरकर घायल होता है यदि समय पर मददगार नहीं मिला तो गिरने वाले की मौत हो जाती हैं।

आखिर नाले को बंद क्यों नही किया जाता है, क्यों नाले को खुला छोड़ दिया जाता है, इसका जिम्मेदार आखिर कौन है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर