चुनाव के चरणों में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है - समाजवादी पार्टी

चुनाव के चरणों में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है - समाजवादी पार्टी

काशी,

23  मई 24 को होटल रिजेंसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हताश एवम निराश हो चुकी है और हताशा में ऊल जूलूल बाते कर रही है जबकि जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के चलते पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान की है और आने वाले चुनाव के चरणों में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है  नंदा ने आगे कहा की इस देश के नौजवान, किसान, मजदूर , महिलाएं एवम व्यापारी आदि पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के सरकार से खिलाफ है नंदा ने आगे कहा की खासकर  नौजवान ,छात्र, इस सरकार से पूरी तरह से नाखुश है क्यो की एक तो नौकरी मिल नहीं रही है ऊपर से लगातार  सरकार द्वारा पेपर लीक कराया जा रहा है ताकि नौकरी ,तथा आरक्षण न देना पड़े इन्डिया गठबंधन के गारंटी जिसमें महिलाओं को 8500 रुपया प्रतिमाह और , गरीब जनता को 10 kg राशन ,300यूनिट घरेलू बिजली फ्री,25 लाख का मुफ्त हेल्थ कवर देने की गारंटी दी 

पत्रकार वार्ता में इंडिया गठबंधन वाराणसी  के प्रत्याशी अजय राय समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे के अतिरिक्त 

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से डॉक्टर बहादुर सिंह , महानगर महासचिव योगेंद्र यादव,विष्णु शर्मा, महेंद्र सिंह यादव, अनिल साहू, अब्दुल कलाम कुरैसी, रामजी यादव, सैफ अंसारी, अज़हर अली सिद्दीकी, अखिलेश यादव, जाहिद नासिर, रजत कुमार, विवेक जोसेफ आदि लोग उपस्थित रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर