सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

प्रधानमंत्री जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र - परनीत कौर

प्रधानमंत्री जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र - परनीत कौर 



पटियाला 27 मई 

पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पटियाला की फतेह रैली दौरान पंजाब को विकसित बनाने का संकल्प लेने वाले प्रधाननंत्री नरिंदर मोदी जीरकपुर में अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र को स्थापित कर विकसित पंजाब की नींव रखेंगे। ये जानकारी भाजपा नेता परनीत कौर ने लालड़ू, डेरा बस्सी और जीरकपुर में आयोजित चुनाव जनसभाओँ में भारी संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए दी।

  भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के जरिए कम लेनदेन लागत, पंजी तक आसान पहुंच, योग्य श्रम शक्ति, राजनीतिक स्थिरता और गतिशील व्यापार को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि ये केंद्र भारतीय अर्थ व्यवस्था की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र और वैश्विक अर्थ व्यवस्था के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच के रूप में सेवा प्रदान करेगा। और अधिक आसान शब्दों में समझाते हुए परनीत कौर ने कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के जरिए पंजाब के छोटे उद्योग भी अन्य देशों के साथ कारोबार कर सकेंगे। इस कारोबार को प्रफुलित बनाने के लिए अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र हरेक पहलु से कारोबारी की सहायता करेगा और कारोबारी को हरेक तरह के जोखिम से भी बचाएगा। पटियाला जिले में इस समय राजपुरा और नाभा में सबसे अधिक उद्योग विकसित हुए हैं और इन्हें अंतर्ऱाष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए जीरकपुर का अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

  इस चुनाव जनसभा के दौरान भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि 2014 में नरिंदर मोदी पर भारत के लोगों ने अपनी उम्मीदों को लेकर वोट दिया, 2019 में विश्वास करके प्रधानमंत्री बनाए और अब भारत के लोग मोदी को उनकी गारंटी के आधार पर तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटियाला के भरोसे और प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की ओर से लिए गए विकसित भारत को आधार बनाकर उन्होंने भी पटियाला को 9 गारंटियां दी हैं। इन्हीं गारंटियों में से उन्होंने खुशहाल पटियाला की गारंटी पर चर्चा की। परनीत कौर ने कहा कि हम पटियाला के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज लेकर आएंगे, पटियाला रेलवे स्टेशन को एक विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा, जीरकपुर में अंतर्ऱाष्ट्रीय वित्तीय केंद्र स्थापित करना प्राथमिकता होगा, हम राजपुरा को पंजाब का मुख्य उद्योघिक केंद्र बनाएंगे, हम पटियाला की विरासत को विश्व स्तर पर और अधिक आगे बढ़ाएंगे, हम हरेक गांव तक सड़क संपर्क सुनिश्चित करेंगे और हम शहरों को कूड़े से पूरी तरह मुक्ति दिलाएंगे। परनीत कौर ने याद दिलाया कि जिस प्रकार रेलवे से नए पांच रूट लेकर पटियाला के कारोबार में इजाफा किया गया, उसी तरह जीरकपुर और डेराबस्सी में बनाए फ्लाई ओवरों से इलाके के लोगों की आर्थिक स्थित में सुधार लाने के लिए बड़ी भूमिका निभाई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...