राजधानी लखनऊ के दुबग्गा ट्रांसमिशन अंतर्गत बिजली को तरस रहे हैं परिवार।

राजधानी लखनऊ के दुबग्गा ट्रांसमिशन अंतर्गत बिजली को तरस रहे हैं परिवार।

लखनऊ 

दुबग्गा के करीब रहने वाले कुछ परिवारों ने आरोप लगाया है कि, पिछले 6 सालों से हम यहां रह रहे हैं।

बिजली कनेक्शन के लिए लगातार कोशिश करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक हमें कनेक्शन नहीं मिल पाया।

हर तरह से कोशिश करके देख ली ऑनलाइन भी फॉर्म भर दिया लेकिन सिर्फ आश्वासन के कुछ नहीं मिला नहीं मिली बिजली।

शबाना कहती है कि, वह 6 सालों से यहां रह रही हैं उनके बच्चे अंधेरे में रहने को मजबूर है पढ़ाई लिखाई नहीं कर पाते। हम सूरज ढलने के बाद ही रात हो जाती है हमें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही आजकल के जीवन में बिजली भी महत्वपूर्ण चीज है जो अभी तक क्षेत्र के रहने वालों के लिए उपलब्ध नहीं हुई है।

उनके घर से कुछ ही दूर बिजली उपलब्ध है लेकिन इन परिवारों को कनेक्शन क्यों नहीं दिया जा रहा है सबसे बड़ा सवाल यह है कि राजधानी के विधानसभा से कुछ 12-13 किलोमीटर दूर विधुत विभाग का ये हाल है तो दूर दराज के क्षेत्रों का क्या हाल होगा।

फिलहाल पीड़ित परिवारों ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से न्याय की गुहार लगाई और बिजली कनेक्शन देने की अपील की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर