जिला अपराध निरोधक समिति लखीमपुर खीरी ने दिया ज्ञापन

जिला अपराध निरोधक समिति लखीमपुर खीरी ने दिया ज्ञापन



ग्राम महेवा म० ओदरहना व ग्राम सफीपुर परगना श्रीनगर तहसील लखीमपुर जिला खीरी की जनता द्वारा समिति गाटा सं. 910 के सम्पूर्ण भाग पर अबैध रूप से प्लाटिंग कर विक्रय कर मोटी रकम प्राप्त की है तथा ग्रामवसियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ग्राम तीर पर श्रीनगर जिला 20 सभा सफीपुर में स्थिति चकमार्ग सं० 371 पर दोनो तरफ लेखपाल व प्रधान द्वारा मिलकर वहां पर कटुईपुरवा नामक बस्ती सरकारी उक्त चकमार्ग पर अबैध रूप से बसाकर उनसे मोटी धनराशि प्राप्त किया है तथा शासन के नियमो व सुप्रीम कोर्ट से दिशानिर्देशों का उलंघन कर अबैध कब्जा व अबैध निर्माण कर गांव सभा/सरकार की सम्पत्ति को क्षति पहुँचाई है। जिसकी जांच कराया जाना आवश्यक है तथा दोषी लेखपाल व ग्राम प्रधान के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावे तथ उक्त चकमार्ग व नवीन परती की भूमि कब्जा मुक्त करायी जावे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर