गुन्नौर में भीषण गर्मी के चलते मीठा शीतल शर्बत पिलाकर राहगीरों के सूखे कंठो को किया तर।

गुन्नौर में भीषण गर्मी के चलते मीठा शीतल शर्बत पिलाकर राहगीरों के सूखे कंठो को किया तर।

संभल 

कस्बा गुन्नौर में ज्येष्ठ मास की भीषण गर्मी हर किसी को झगझोर रही है आसमान से बरस रही आग ऊपर से चिलचिलाती धूप में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस होने से शरीर भी गर्मी से जल रहा है। आम जनमानस व्याकुल होकर त्राहि-त्राहि करने लगा है। भीषण गर्मी की तपन से बचाव के लिए शीतल जल ही एकमात्र विकल्प है जो गले को शीतलता दें सके और जब आप सड़क पर चल रहे होते उसको ज्यादा जरूरत महसुस होती की कुछ शीतल मिल जाए।

इसको ध्यान में रखते हुए कुछ युवकों ने रविवार को लोगों को सड़क पर रोक रोक कर पथिक सेवा करते हुए शरबत पिलाया शरबत पीने के बाद हर व्यक्ति को भीषण गर्मी से राहत का अहसास करता नज़र आय। इस आयोजन में वैभव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पुनित अग्रवाल, लब्बी अग्रवाल, गौरव कुमार और भी सहयोगी मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर