जब सब कुछ है ऑनलाइन तो संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों - पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक बांदा

 जब सब कुछ है ऑनलाइन तो संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों - पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक बांदा

बांदा

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि शासन बेसिक शिक्षा परिषद में समस्त पंजिकाओं को डिजिटल करने के साथ-साथ समस्त शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी चाहता है, तो फिर प्रतिमाह होने वाली संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों? पंकज सिंह ने बताया कि इस ऑफलाइन संकुल शिक्षक बैठक को विद्यालय समय के उपरांत 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच रखा जाता है जिससे शिक्षक विद्यालय समय के बाद भी दूर दराज के विद्यालयों में 4:00 बजे तक फंसा रहता है। जबकि विभाग द्वारा लगभग समस्त प्रशिक्षण, बैठके आदि ऑनलाइन माध्यम से की जा रही हैं,फिर भी विद्यालय के शिक्षकों की इस बैठक को ऑफलाइन क्यों रखा गया ?इससे प्रतीत होता है कि शासन एक तरफ ऑनलाइन हाजिरी एवं दूसरी तरफ विद्यालय समय के बाद ऑफलाइन संकुल शिक्षक बैठक रखकर शिक्षक को मात्र प्रताड़ित करना चाहता है। जब समस्त पंजिकाएं डिजिटल कराई जा रही हैं, समस्त प्रशिक्षण एवं शासन स्तर की बैठके ऑनलाइन हो रही हैं तो फिर इस एकमात्र संकुल शिक्षक की बैठक को ऑफलाइन रखने का कोई औचित्य नहीं है। अतः इसको भी ऑनलाइन करने का आदेश होना चाहिए।

जुलाई माह की संकुल शिक्षक बैठक 16 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य विद्यालय समय के बाद रखी गई है। जिसको ऑफ लाइन के बजाय ऑनलाइन करने के संबंध में शिक्षकों की राय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मांगी गई। शिक्षकों की राय प्राप्त होने पर प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराते हुए इस मांग को शासन को समझ रखने हेतु प्रेषित किया जाएगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर