मुंबई कमाने गए व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, मृतक रामपुर ग्राम प्रधान का बड़ा भाई।

मुंबई कमाने गए व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर हुई मौत, मृतक रामपुर ग्राम प्रधान का बड़ा भाई।

सोनभद्र

घर को पालने की उम्मीद लेकर निकला व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाएगा यह किसी ने कल्पना नहीं की थी, रामपुर बरकुनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत मुंबई में ट्रेन से गिरकर हो गई उसके साथ कई अन्य श्रमिक भी कार्य करने गए थे। मुंबई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव को साथ में गए लोगों को सपुर्द कर दिया है कल सुबह तक शव गांव पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

 बताया गया कि बरकुनिया थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम प्रधान शिव मूरत के बड़े भाई शिवकुमार पुत्र राम अवतार क्षेत्र के कई श्रमिकों के साथ एक ठेकेदार के माध्यम से मुंबई कमाने के लिए निकले थे। बताया गया कि की लोकल ट्रेन से उतरते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई।

 शव को सहयोगियों के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पुलिस के कार्यवाही पूर्ण होने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया! ठेकेदार जो श्रमिकों को ले गया था उसका नाम वाहिद अली निवासी कम्हारी रावट्सगंज बताया जा रहा है, ठेकेदार द्वारा शव को वही जलाने की बात कही जा रही थी लेकिन साथ में गये श्रमिकों के दबाव के चलते वह शव लेकर आने को राजी हुआ समाचार लिखे जाने तक शव के बारे में बताया गया कि कल सुबह तक वह अपने निवास स्थान रामपुर पहुंच सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर