विकास संगठन के द्वारा "आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा" पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

 विकास संगठन के द्वारा "आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा" पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

सोनभद्र आत्म शक्ति ट्रस्ट और सोनभद्र विकास संगठन के द्वारा रामलीला मैदान के सभागार में कुपोषण के विरुद्ध "आंगनबाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा" पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य कुपोषण के खिलाफ पिछले 15 दिनों से सोनभद्र के दस ब्लॉक में किए गए कार्यशाला का विवरण साझा करना तथा 2023 के तीसरी तिमाही में आत्मशक्ति ट्रस्ट और सोनभद्र विकास संगठन के द्वारा किए गए ।

आंगनवाड़ी पर विस्तृत सर्वे का रिपोर्ट सोनभद्र के जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारियों के साथ साझा करना था, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनभद्र के वरिष्ठ समाजसेवी अजय शेखर मौजूद थे, इसके अलावा सोनभद्र विकास संगठन के स्टेट एडवोकेसी ऑफिसर धम्मे धांकर और सोनभद्र विकास संगठन के जिला अध्यक्ष माहेश्वर चंद्रवंशी भी मौजूद थे, कार्यक्रम क़ी शुरुआत सोनभद्र विकास संगठन के जन साथी रामसूरत तथा युद्धेश बेमिसाल ने चेहरा तेरा उदास ही उनका विकास है, गाने के बोल के साथ शुरुआत किये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय शेखर ने सोनभद्र के भौगोलिक स्थिति तथा यहां के कंपनियों से हो रहे प्रदूषण तथा उससे होने वाली बिमारी के बारे में विस्तृत बात रखी, तथा यहां के बच्चों में हो रहे कुपोषण और आंगनबाड़ी से मिलने वाले पोषाहार पर बात किये, इसके बाद स्टेट एडवोकेसी आफिसर धम्मे धाकर ने आत्मशक्ति ट्रस्ट और सोनभद्र विकास संगठन द्वारा 2023 के तीसरी तिमाही में आंगनवाड़ी पर किए गए विस्तृत सर्वे का पूरा डिटेल सभी अतिथियों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया, तथा को कुपोषण को कैसे समाप्त किया जाता सकता है।

 इस पर अपना विचार रखे, और कुपोषण को खत्म करने के लिए संबंधित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से परामर्श भी मांगे, उसके बाद सोनभद्र विकास संगठन के जिला अध्यक्ष श्री महेश्वर चंद्रवंशी जी ने आंगनबाड़ी के दैनिक स्थिति पर प्रकाश डाला तथा कुपोषण से निपटने का उपाय साझा किया, कार्यक्रम का संचालन सोनभद्र विकास संगठन के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज जोगेंद्र कुमार ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनभद्र विकास संगठन के जनसाथी सोनमती, विमला, गोपीनाथ संदीप, बच्चालाल, सुनीता, रामधनी, रामसूरत, बाबूलाल, जितेंद्र, अनिल, गुलाब, अविनाश, तथा विनीता इन सभी का योगदान रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर