विभूति खण्ड पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले 1 शातिर चोर को मात्र 24 घंटे के अन्दर चोरी की मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे सहित किया गिरफ्तार।

विभूति खण्ड पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले 1 शातिर चोर को मात्र 24 घंटे के अन्दर चोरी की मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे सहित किया गिरफ्तार।

लखनऊ 

 आज दिनांक 20.08.2024 को थाना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 0288/2024 धारा 303(2) बीएनएस 2023 से सम्बन्धित अभियुक्त कुंदन चौहान पुत्र विश्वकर्मा चौहान निवासी गांव गंगपुर थाना सिसवन ज़िला सिवान उम्र 19 वर्ष हाल पता डीवाईन अस्पताल के पीछे तखवा गांव थाना विभूतिखंड़ गोमतीनगर लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी का वाहन 01 मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे ग्रे रंग बरामद किया गया।

दिनांक 19.08.2024 को ज्ञानेंद्र बाजपेई ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध उसकी वाहन टीवीएस अपाचे ग्रे रंग UP41 AQ 9354 चोरी होने के सम्बन्ध में थाना विभूति खण्ड, लखनऊ पर प्र.सू.रि. संख्या 0288/2024 धारा 303(2) बीएनएस का मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक गणेश सिंह पटेल द्वारा की जा रही थी। उक्त घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना विभूति खण्ड की पुलिस टीम द्वारा पीएनबी हाउस के पीछे रेलवे लाइन के किनारे थाना क्षेत्र विभूति खण्ड, जनपद लखनऊ से दिनांक 20.08.2024 को समय 15.10 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा इसके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे ग्रे रंग जिसका चेसिस नम्बर MD634BE40J2D39402 व इंजन नम्बर BE4DJ2738423 है, बरामद किया गया। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।

पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि "मैं क्षेत्र में घूमघूम कर दो पहिया वाहनों की रेकी करता हूँ मौका देखकर खड़े वाहनों का लाक तोड़कर लेकर फरार हो जाता हूँ। कुछ दिन छिपाकर उसे बेच देता हूँ, बेचकर मिले रुपयों से अपने शौक पूरा करात हूँ। मैं बेरोजगार हूं।"

चंदन चौहान पुत्र विश्कर्मा चौहान निवासी गांव गंगपुर थाना सिसवन जिला सिवान उम्र 19 वर्ष हाल पता डीवाईन अस्पताल के पीछे तखवा गांव थाना विभूतिखंड़ गोमतीनगर लखनऊ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर