अलीगंज थाना पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 1 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।

अलीगंज थाना पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 1 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।

नाबालिग को बालिका की सुरक्षित बरामद कर परिवार को सौंपा गया।

लखनऊ। दिनांक 27.08.24 को थाना अलीगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 213/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 25.08.24 को वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीरी दी गयी की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 को एक युवक जिसका नाम अनुज कश्यप है वह बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अलीगंज में मु0अ0सं0 213/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया और प्रभारी निरीक्षक के द्वारा इस घटना को संज्ञान में लेते हुए नाबालिग अपहृता की बरामदगी के लिए एक कुशल पुलिस कर्मियों कि टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा अल्प समय मे ही अपहृता की सकुशल बरामदगी करते हुए आरोपी युवक अनुज कश्यप पुत्र रामखेलावन निवासी विकास पटेल के किराये का मकान 20 फिटा रोड शिवलोक त्रिवेणीनगर-3 थाना अलीगंज लखनऊ मूल पता बदैइया थाना माल लखनऊ उम्र 21 वर्ष को समय करीब 21.15 बजे सेक्टर बी अलीगंज से गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का विवरण / नाम पता। आरोपी युवक-अनुज कश्यप पुत्र रामखेलावन नि० विकास पटेल के किराये का मकान 20 फिटा रोड शिवलोक त्रिवेणीनगर-3 ताना अलीगंज जनपद लखनऊ मूल पता बदैइया थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम विनोद कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज जनपद लखनऊ

उ0नि0 श्री विनय कुमार मिश्रा थाना अलीगंज जनपद लखनऊ

03-प्र0उ0नि0 श्री विवेक सिंह थाना अलीगंज जनपद लखनऊ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर