नगर निगम के अधिकारियों का चलेगा अतिक्रमण फैलाने वालों पर हंटर, सड़क पर दुकान लगाने वाले की अब खैर नहीं।

नगर निगम के अधिकारियों का चलेगा अतिक्रमण फैलाने वालों पर हंटर, सड़क पर दुकान लगाने वाले की अब खैर नहीं।

लखनऊ

अमीनाबाद में महिला इन्टर कालेज आस-पास की फुटपाथ और सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों तथा सड़क पर ही दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर चला नगर निगम का हंटर। लखनऊ कमिश्नरेट थाना प्रभारी अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम नगर निगम के अतिक्रमण हटाने वाली टीम के साथ रही मौजूद। किसी तरह के विरोध के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार था। नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद, लगातार इस क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रहती है जिसकी कई बार शिकायत भी हुई कि लोगों ने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है दुकान का सामना सड़क पर रखने से वाहन नहीं निकल पाते जो भीषण जाम की स्थिति बना देता है। 

वही पूरे अमीनाबाद में बे तरतीब खड़े हुए वाहन और अवैध पार्किंग भी लोगों की परेशान का सबसे बड़ा कारण बनें हुए हैं। लोगों अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा करके खरीदारी करते रहते हैं और उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके कारण जाम लगा है। उसके ऊपर ये ई रिक्शे वाले इनका बस चले तो आपके ऊपर से ई रिक्शा निकाल दें ये तो पुलिस प्रशासन की बात भी नहीं सुनते यातायात व्यवस्था को अमीनाबाद में चौपट करने में ई रिक्शा चालक ही मुख्य जुम्मेदार हैं।

अब नगर निगम जागा है और लगता है कि पूरे अमीनाबाद की मार्केट में सफाई अभियान चलेगा। नगर निगम के आला अधिकारियों के जागने के बाद पहला वार अतिक्रमण फैलाने वालों पर चला है लगता है कि अब अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं पर सबसे बड़ा सवाल है कि ये नींद में कब चलें जाएंगे इसका पता नहीं।

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में थाना अमीनाबाद प्रभारी सुनील कुमार आजाद, एडिश्नल इस्पेटर ब्रजेश यादव, उप निरीक्षक रसना शंखवार, सुरसरी शुक्ला, मनोज यादव, सुरेन्द्र कुमार, अन्गत, मोहित भुपेंद्र सिंह, दीपक सिंह, रनवीर सिंह, गगन, सुरेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, अजीत राय और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।

वहीं अमीनाबाद थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद ने छेदीलाल धर्मशाला में सभी रुकने वाले लोगों के आधार कार्ड चेक किए और जानकारी जानकारी ली

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर