थाना बीकेटी पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

थाना बीकेटी पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

लखनऊ

राजधानी लखनऊ के थाना बक्शी का तालाब पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को पकड़ने में कामयाब रही उसके पास से 1 चोरी गई मोटरसाईकिल संख्या UP32 LL 5398 पैशन प्रो रंग काला की बरामद हुई हैं ।

दिनांक 18.08.2024 को शिकोहखान पुत्र सोहेल खान निवासी प्रियदर्शनी कालोनी सेक्टर डी सीतापुर रोड लखनऊ ने अपनी मोटरसाइकिल UP32 LL 5398 हीरों हांडा कम्पनी की पैंशन प्रो काले रंग की क्रिकेट आकदमी आफ पठान , चन्द्रिका देवी रोड से सुबह करीब 7 बजे दिनांक 14- 8-2024 को गेट से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 236/2024 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। 

दिनांक 19.08.2024 को थाना बीकेटी पुलिस टीम अपराधी की धर पकड़ अभियान मे लगी थी तभी मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि बाइक चोरी के मुकदमे से संबंधित मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति लेकर सीतापुर रोड से चन्द्रिका देवी रोड की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान हरदौरपुर मोड़ थाना बीकेटी जनपद लखनऊ से अभियुक्त दीपांशु रावत पुत्र रवीन्द्र रावत निवासी ग्राम गांगन पोस्टमल थान माल जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष मय मुकदमे में चोरी गई मोटर साईकिल UP32LL5398, इंजन नं HAIOACK4L05987 व चेसिस नं MBLHAIWO14K4L04052 के समय 07.55 बजे, जुर्म धारा 303 (2)/ 317 (2) बीएनएस से अवगत कराते हुए हिरासत/कब्जा पुलिस लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाहीं की गई।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

उप निरीक्षक शशि प्रकाश सिंह थाना बीकेटी लखनऊ, 

प्रशिक्षु उप निरीक्षक विपिन कुमार उपाध्याय, थाना, बीकेटी, लखनऊ

प्रशिक्षु उप निरीक्षक अजय कुमार वर्मा थाना बीकेटी लखनऊ।

कांस्टेबल रूपक चौधरी थाना बीकेटी लखनऊ

 कांस्टेबल राजेश सक्सेना थाना बीकेटी लखनऊ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर