राजकीय आईटीआई हरदोई में 30 सितम्बर तक प्रवेश :- प्रधानाचार्य

राजकीय आईटीआई हरदोई में 30 सितम्बर तक प्रवेश  :-प्रधानाचार्य

हरदोई । प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई हरदोई आर0के0 श्रीवास्तव ने बताया है कि प्रवेश सत्र अगस्त 2024 में शेष रिक्त सीटों पर वाक इन सिद्वान्त के अनुसार राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश किये जाने हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है। ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थी जिनका प्रवेश चतुर्थ चरण तक किसी भी राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के किसी भी व्यवसाय में प्रवेश नहीं हो सका है। वह (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) वाक इन सिद्वान्त के अनुसार अन्तिम चरण में 30 सितम्बर 2024 तक नोडल /समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2024 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की जाती है। निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की जाती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर