कलियर शरीफ हजरत अलाउद्दीन साबिर रहमतुल्ला अलैह का 756 वाँ उर्स मुबारक बहुत धूमधाम से मनाया गया।
रुड़की / कलियर शरीफ
हिंदुस्तान की ऐतिहासिक सूफी संत दरगाह पीराने कलियर हजरत अलाउद्दीन साबिर रहमतुल्ला अलै, का 756 वाँ उर्स मुबारक बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें देश और विदेश से आए हजारों लाखों जायरीनो ने उर्स मे शिरकत की और अमन चैन की दुआएं मांगी तीन दिवसीय चलने वाला हर साल की तरह यह उर्स मुबारक जिसमें लाखों लोगों की दुआएं इस दरगाह से पूरी होती हैं दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत अली शाह मंजर एजाज साहब और नायाब सज्जादा नशीन हजरत यावर मंजर एजाज सब ने उर्स मुबारक पर सभी के लिए दुआएं की और रात दिन चलने वाला लंगर ख्वानी सभी के लिए करवाई गई और प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर साबरी सिलसिले से हजरत गुलाम साबरीके साहबजादे और सहदरी के गद्दी नशीन हजरत सूफी समीउद्दीन साबरी ने मुल्क में अमन चैन की दुआएं की और अपने मुरीदान की दस्तारबंदी की शानू चिश्ती साबरी, जीशान साबरी, मुख्तार साबरी, हाशिम साबरी, कासिम साबरी, अब्दुल हनीफ परवेज कबीर इमरान साबरी आदि लोग मौजूद रहे आगरा से आए हुए लोगों का स्वागत किया गया।