उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस लाईन में महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस लाईन में महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

लखनऊ । नारी सशक्तिकरण महिला पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन नीलू वेलफेयर फाउंडेशन और मां गायत्री जनसेवा संस्थान, के संयुक्त प्रयासों के द्वारा आयोजित किया गया इस समारोह में महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।


लखनऊ के पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, अपर्णा यादव, एडीसीपी मनीषा सिंह ,पवन सिंह व पूर्व महापौर डॉक्टर संयुक्ता भाटिया मौजूद रही । जिसमें महिला सशक्तिकरण और पुलिस कर्मियों की भूमिका पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीसीपी मनीषा सिंह  ने कहा, "महिला पुलिस कर्मी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनकी समर्पण और सेवा की भावना प्रशंसनीय है।


कार्यक्रम में महिला पुलिस कर्मियों को सम्मान पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कहा, "हम महिला पुलिस कर्मियों की सेवा और समर्पण की सराहना करते हैं और उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया।"

इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बीते दिनों अपने काम को लेकर सुर्खियों में बनी सब इंस्पेक्टर गौरव कुमारी जो वर्तमान में थाना हुसैनगंज में तैनात है उनको भी सम्मान किया गया। सब इंस्पेक्टर गौरव कुमारी का कहना है। सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं और नीलू वेलफेयर फाउंडेशन और गायत्री जन सेवा संस्थान का धन्यवाद देती हूं। जो मुझे सम्मान के काबिल समझा । इस तरह के सम्मान हम लोगो को हौसला देते है कि हम और अच्छे से अपने काम को कर सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर