आबकारी टीम ने रात्रि में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों तथा हल्के वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

आबकारी टीम ने रात्रि में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों तथा हल्के वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रात्रि में आबकारी टीम द्वारा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों तथा हल्के वाहनों की सघन जांच की गई। राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर अवैध मदिरा की बिक्री और सेवन की रोकथाम हेतु चेकिंग की गई।



 इसके अलावा दूसरी आबकारी टीम द्वारा थाना विभूतिखंड व थाना गोमतीनगर में संचालित बारों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारों में मदिरा का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया। ग्राहकों की आईडी कार्ड द्वारा उम्र जांच की गई। इसी दौरान क्लब मोमेंट्ज़ बार पर “नो स्मोकिंग जोन” में धूम्रपान कराए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी किया गया। इसके अलावा सभी बार संचालकों को नियमानुसार बार चलाने, पीओएस मशीन से शराब की बिक्री करने तथा समय सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर