लखनऊ में SGPGI में गार्डों ने तीमारदारों को पीटा, लात-घूसे चले, कपड़े फाड़े पर्ची नहीं दिखाने पर हुआ हंगामा

लखनऊ में SGPGI में गार्डों ने तीमारदारों को पीटा, लात-घूसे चले, कपड़े फाड़े पर्ची नहीं दिखाने पर हुआ हंगामा

लखनऊ । SGPGI में तैनात गार्डों ने तीमारदारों को पीट दिया। दोनों ओर से जमकर लात-घूसे चले। गार्डों ने मिलकर तीमारदारों को गाली देते हुए कपड़े तक फाड़ डाले। पीड़ित ने पीजीआई थाने में गार्डों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है।

सोमवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सठवारा गांव में रहने वाले अनिकेत सिंह (18) अपनी नानी गायत्री (70) को दिखाने पीजीआई अस्पताल के न्यू ओपीडी की कार्डियोलॉजी विभाग में पहुंचे थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद बेसमेंट में बने एचआरएफ में दवा में लेने के लिए लाइन में लगे।

कुछ देर बाद अनिकेत ने टॉयलेट जाने की बात कहकर लाइन में मामा आशुतोष सिंह को खड़ा कर दिया। तभी एक गार्ड आया और आशुतोष से पर्ची दिखाने की बात कही। आशुतोष ने कहा कि पर्ची भांजा अनिकेत के पास है। वह टॉयलेट गया है।

आरोप है कि इतना सुनते ही गार्ड भड़क गया। गाली-गलौज करते हुए लाइन से अलग कर दिया। तभी अनिकेत वहां पहुंच गया और गार्ड का विरोध किया। इसपर गार्ड ने अपने दूसरे साथियों को बुला और मारपीट करने लगा। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अनिकेत का आरोप है कि उसकी मां कंचन लता का मंगलसूत्र बीच बचाव करने के दौरान गिर गया। मारपीट के दौरान काफी अंदरुनी चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर