10,000 रुपए का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

10,000 रुपए का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 लखनऊ

अप्रैल के महीने में दिनेश यादव द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना गोमती नगर में दी गई थी। जिसमें प्रतिवादी द्वारा वादी दिनेश यादव के ड्राइवर सान बाबू पुत्र फकीर अली निवासी ग्राम सरैया बरेली जनपद बाराबंकी से मारपीट कर जबरदस्ती वाहन लेकर फरार हो गए थे। 

    उक्त संबंधित मामले में थाना गोमतीनगर नगर पुलिस व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए, तीन में से दो अभियुक्त विशाल उर्फ अंकुश यादव व विवेक यादव उर्फ सुमित उर्फ सोनू को गिरफ्तार करने में सफल रहे, पर मौके से तीसरा अभियुक्त विकाश राजपूत फरार हो गया था। जिसकी तलाश में थाना गोमती नगर पुलिस को नाकामी प्राप्त हुई थी और पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा अभियुक्त पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। 

    फरार अभियुक्त की तलाश जारी थी कि मुखबिर खास की सूचना पर थाना गोमतीनगर पुलिस ने अभियुक्त विकाश राजपूत पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम केलामऊ पोस्ट बसरेहर इटावा 25 वर्षीय को सहारा पुल के नीचे थाना गोमतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का पता करने के लिए थाना गोमतीनगर पुलिस प्रयास कर रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर