आगरा आ रही लग्जरी कार में मिला 12 किलो से अधिक सोना

 आगरा आ रही लग्जरी कार में मिला 12 किलो से अधिक सोना

मिठाई के डिब्बों में पैक करके ले जाया जा रहा था सोना. चेकिंग करने वाली पुलिस भी रह गई हैरान, दो युवक गिरफ्तार पूछताछ जारी ।

मथुरा । आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 12 किलो से अधिक का सोना बरामद किया है. करोड़ों का यह सोना मिठाई की डिब्बों में रखकर लग्जरी कार से ले जाया जा रहा था. मथुरा के मांट पुलिस ने इसे जब्त किया है. दो युवक भी अरेस्ट किए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. जीएसटी टीम जांच कर रही है।

सोमवार रात को यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक लग्जरी को पुलिस ने रोका. यह एक लग्जरी कार थी. पुलिस ने जब कार को चेक किया तो उसमें मिठाई के डिब्बे थे. शक होने पर पुलिस ने डिब्बों को खोला तो उसमें सोने के आभूषण थे. पुलिस ने कार सवार दो युवक विवेक गुप्ता निवासी दिल्ली और बिहार के रहने वाले रमेश से इस सोने के बारे में जानकारी की तो वो कुछ बता नहीं सके।

सूचना पर मोबाइल जीएसटी की टीम मौके पर पहुंची. असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने बताया कि 16 मिठाई के डिब्बों के अंदर 12 किलो 300 ग्राम सोना मिला है. इनकी कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है. माल से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं. पूछताछ जारी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर