असिस्टेंट बैंक मैनेजर निकला अज्ञात वाहन चोर

असिस्टेंट बैंक मैनेजर निकला अज्ञात वाहन चोर

लखनऊ 

राजधानी लखनऊ के थाना मडियांव पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।अभियुक्त एक प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पर कार्यरत है।

     पुलिस उपायुक्त उत्तरी या निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच जब पुलिस भिठौली तिराहे पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी, कि तभी मुखबिर ने आकर बताया कि थाना मड़ियांव क्षेत्र से फरवरी के महीने में एक गाड़ी UP 32 MZ 9081 चोरी हुई थी, उसको लेकर एक व्यक्ति महर्षि विद्यालय के पास खड़ा हुआ है और कहीं जाने के फिराक में है। 

  इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ अनुज पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी अमरापुर पोस्ट गौरैया तहसील मिश्रिख सीतापुर 24 वर्षीय को चोरी की बाईक के गिरफ्तार कर लिया। 

    जानकारी के मुताबिक फरवरी के महीने में थाना मड़ियांव क्षेत्र में दिनेश कुमार पाल पुत्र बाबूलाल निवासी ने थाना मड़ियांव में अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP 32 MZ 9081 के सम्बन्ध में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, जो 8 महीने बाद पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर बरामद कर ली।

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई पुष्पेंद्र चौधरी, एसआई शुभम तिवारी, एसआई ज्ञानेंद्र कुमार, एसआई जोशी रघुवंशी व चंद्रभान सिंह शामिल थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर