देर रात्रि सीतापुर लखनऊ हाईवे पर संदिग्ध वाहनों, टैंकरों की चेकिंग की गई

देर रात्रि सीतापुर लखनऊ हाईवे पर संदिग्ध वाहनों, टैंकरों की चेकिंग की गई


लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, देर रात्रि आबकारी निरीक्षक शिखर मल्ल सेक्टर 6 लखनऊ और विजय राठी सेक्टर 9 लखनऊ द्वारा आबकारी स्टाफ के साथ इटौंजा टोल प्लाजा, सीतापुर लखनऊ हाईवे पर संदिग्ध वाहनों, टैंकरों की चेकिंग की गई। 

    इसके अतिरिक्त हाईवे के किनारे स्थित ढाबों की चेकिंग करने के साथ ही ढाबा संचालकों को अवैध मदिरा के कारोबार से दूर रहने की हिदायत दी गई एवं ऐसी कोई शिकायत पर उचित से उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर