चरस की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चरस की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी के थाना मडगांव क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व सरकारी कार्य को दिखाकर अवैध कार्य करने के संबंधित में चेकिंग अभियान में थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा मड़ियांव पुल के नीचे खड़े दो व्यक्तियों को दौड़ा कर पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों अब्दुल मजीद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी पुरानी बाजार पचपेड़वा थाना पचपेड़वा बलरामपुर 25 वर्षीय व रामजीत राजपूत पुत्र भूधर प्रसाद निवासी अस्ती रोड निकट शंकर जी का मंदिर बीकेटी लखनऊ 34 वर्षों के कब्जे से 978 ग्राम चरस बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 978 ग्राम चरस की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई।

गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों में अब्दुल मजीद फॉल सीलिंग का काम करता है और रामजीत राजपूत जियो कंपनी में टावर का काम करता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियांव शिवानंद मिश्रा, एसआई अमित साहू, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई शुभम तिवारी, एसआई आदित्य द्विवेदी, राम दिनेश, सागर तोमर व सचिन दुबे शामिल थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर