भारत विकास परिषद, लखीमपुर: संस्कार शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

 भारत विकास परिषद, लखीमपुर: संस्कार शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न


लखीमपुर-खीरी। भारत विकास परिषद की नवगठित "संस्कार शाखा" का दायित्व ग्रहण समारोह गुरुनानक इंटर कॉलेज के सभागार में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश कुमार वर्मा एडवोकेट थे, जबकि अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में पूर्व अध्यक्ष अवध प्रांत मदन लाल अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, सेवक सिंह अजमानी, क्षेत्रीय सचिव संपर्क कुंवर मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण राजवीर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष (संपर्क और संगठन) नरेश चंद्र वर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष (पर्यावरण) डी.एन. मालपानी, और प्रांतीय प्रकल्प संयोजक शशिकांत श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।


कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:

दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि: कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया और माँ भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

संकल्प व शपथ ग्रहण: शाखा के सभी सदस्यों ने प्रांतीय महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सदस्यता ग्रहण कर शपथ ली

दायित्व ग्रहण समारोह:

मदन लाल अग्रवाल ने शाखा की कार्यकारिणी का परिचय दिया।

रमेश कुमार वर्मा ने अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को उनके दायित्व ग्रहण कराए।

नवगठित कार्यकारिणी:

अध्यक्ष: अर्चना श्रीवास्तव

सचिव: राजेश श्रीवास्तव (एडवोकेट)

कोषाध्यक्ष: विधु मिश्रा

उपाध्यक्ष: कुमकुम गुप्ता, डॉ. सुशीला सिंह, आरती चोपड़ा

सह सचिव: अनुश्री गुप्ता

संगठन सचिव: एकता गुप्ता, अमित श्रीवास्तव (जुग्गी)

महिला संयोजिका: मीरा गुप्ता

कार्यकारिणी सदस्य: संतोष दीक्षित, सीमा श्रीवास्तव, नीलम वर्मा, गीता पितरिया, मुकेश सक्सेना, पंकज जायसवाल, अंशुमान श्रीवास्तव, सीमा वर्मा

विशेष उपस्थिति:

कार्यक्रम में लखीमपुर शाखा के सचिव प्रबोध कुमार शुक्ला, विवेकानंद शाखा की अध्यक्ष अनीता निगम, सांस्कृतिक शाखा के अध्यक्ष आर्येंद्र पाल सिंह, और छोटे लाल जी समेत परिषद के अन्य सदस्य, पत्रकार, और बुद्धिजीवी शामिल हुए।

अन्य गतिविधियाँ:

नवमनोनीत कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी गईं।

अध्यक्ष और सचिव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

समारोह के अंत में गुरुनानक इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ। संचालन का कार्य सचिव राजेश श्रीवास्तव और सह सचिव श्रीमती अनुश्री गुप्ता ने सफलतापूर्वक किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर