चेकिंग अभियान चलवाते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे ने किया बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक

चेकिंग अभियान चलवाते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे ने किया बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक

लखनऊ

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ प्रशांत वर्मा द्वारा पुलिस बल/महिला पुलिसकर्मी एवं आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ पर बालिकाओं/महिलाओं को पम्पलेट वितरित कर शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं, सभी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

    इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ ने प्रमुख कानूनों आदि की जानकारी साझा करने के साथ महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर वोमेन पॅावर लाइन (1090), महिला हेल्प लाइन (181), एम्बुलेंस सेवा (108), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), चाइल्ड लाइन (1098), स्वास्थ्य सेवा (102) तथा जीआरपी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किया गया। 

    आगामी त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, बीडीएस टीम, डॉग स्क्वाड के साथ अभियान चलावाकर प्लेटफार्म, ट्रेन, टिकट विंडो, वेटिंग हॉल व अन्य स्थानों पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर