बांदा डिपो के 29 कर्मचारियों को मिली नोटिस, दो दिन में ड्यूटी करें ज्वाइन नहीं तो संविदा होगी समाप्त

 बांदा डिपो के 29 कर्मचारियों को मिली नोटिस, दो दिन में ड्यूटी करें ज्वाइन नहीं तो संविदा होगी समाप्त 

बांदा। आगामी महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर और बसों के सही समय से संचालन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन अंतर्गत बांदा डिपो के ए.आर.एम. मुकेश बाबू ने सख्त रुख अपनाते हुए डिपो के 29 कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए सख्त चेतावनी जारी की है और स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि दो दिन के अंदर निम्न कर्मचारी अपनी ड्यूटी में वापस आ जाएं अन्यथा उनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी। दरअसल 13 चालक और 16 परिचालक बिना किसी सूचना के अपनी ड्यूटी छोड़कर गायब चल रहे थे जिससे बसों के संचालन में खासी दिक्कतें हो रहीं थी।

बांदा ए.आर.एम मुकेश बाबू ने बताया कि रोडवेज में कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते बसों के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। चालक-परिचालक बिना सूचना के काफी समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे कुल 29 कर्मचारियों की सूची बनाई गई है। इसमें 13 चालक और 16 परिचालक हैं जो निम्न है।

1- अतुल सिंह,

2- रिजवान खान

3- कमलेश कुमार

4- किशन सिंह

5- रजनीश भास्कर

6- मानसिंह यादव

7- अरुण कुमार

8- बृजकिशोर द्वितीय

9- मनीष कुमार द्वितीय

10- धनपत

11- श्याम बहादुर

12- वीरेंद्र कुमार वर्मा

13- फूलचंद्र वर्मा

14- धर्मेंद्र कुमार द्वितीय

15- धीरेंद्र सिंह

16- रामनारायन

17- सतीश सिंह

18- ओमजी दुबे

19- चंद्रकेश

20- कुलदीप गुप्ता

 21- सत्येंद्र कुमार

22- आकाश कुशवाहा

23- अमन शुक्ला

24- वीरेंद्र कुमार

25- पवन द्वितीय

26- सौरभ दीक्षित

27- सोहनलाल

28- सत्यप्रकाश द्वितीय

29- रामनारायण

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर