3 करोड़ की लागत से बनेगी धुनई नगला की सड़क । 11 सितंबर को समाजसेवी कांग्रेस नेता डॉ मोहित शर्मा ने सीएम को लिखा था पत्र

 3 करोड़ की लागत से बनेगी धुनई नगला की सड़क ।

11 सितंबर को समाजसेवी कांग्रेस नेता डॉ मोहित शर्मा ने सीएम को लिखा था पत्र 

शाहजहांपुर । जनपद की तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहटा जंगल के मजरा घूनई नगला तक पक्की सड़क निर्माण कार्य 2 करोड़ 94 लाख 35000 की लागत से किया जाएगा इसके लिए शासन ने वित्तीय वर्ष 2024 ,25 राज्य सड़क निधि योजना में शामिल कर लिया गया है जिन्हें जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है विगत दिनों पूर्व समाजसेवी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव डॉ. मोहित शर्मा ने सड़क को लेकर 11 9.2024 को मुख्यमंत्री को जनता दरबार में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था एवं जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तहसील कलान चित्र निर्बल को भी दिया था।

 जिसको संज्ञान में लेते हुए वित्तीय वर्ष योजना 2024 /25 में कार्य निर्माण योजना में शामिल होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल है ग्रामीणों ने कहा है कि समाजसेवी ब कांग्रेस नेता डॉ मोहित शर्मा ने इस सड़क निर्माण को लेकर बहुत ही अथक प्रयास किए हैं जिससे उनकी मेहनत रंग लाई है उनकी जितनी ही प्रशंसा की जाए वह कम है उम्मीद है जल्द इस गांव को पक्की सड़क मिलेगी इस योजना में उन रास्तों को भी शामिल किया गया है जो कि अभी तक कच्चे हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर