31वीं बार रिक्शा लेकर पुनः गुरूद्वारा पहुँचे हरियाणा के निशान
31वीं बार रिक्शा लेकर पुनः गुरूद्वारा पहुँचे हरियाणा के निशान
चंदौली / सैयदराजा । उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित चरण कमल पातशाही नौवीं कर्मनाशा तट पर करनाल हरियाणा से चलकर रविवार की देर रात पहुँचे बाबा निशान सिंह गुरूद्वारा पर मत्था टेका। बाबा निशान सिंह ने बताया कि मैं सिख समुदाय को जगाने के लिए एवं समुदाय के सभी गुरूद्वारा पर मत्था टेकने के लिए करनाल हरियाणा से रिक्शा 31 वीं यात्रा करते हुए पहुँचा । हर बार की तरह गुरूद्वारा चरण कमल पातिशाहीं नौवीं कर्मनाशा नदी तट नौबतपुर में रूक कर ल॔गर सेवा लेते हुए आगे की यात्रा आरम्भ करते हुए साथ में बाबा परमजीत सिंह ने उन्हें विदाई दिया। जहां से पाॅचो तख्तों की यात्रा करूँगा। अभी तख्त पटना साहिब जी वापस हजूर साहिब नादेंड (महाराष्ट्र) के उपरांत पंजाब तीन तख्त साहिब जी के दर्शन करके वापस करनाल जाऊॅगा । इसके लिए उनकी यात्रा के लिए बाबा परमजीत सिंह ने मंगल भविष्य की कामना की।
