जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी का किया औचक निरीक्षण।

कृषकों की सहूलियतों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने यूपी पीसीएफ केंद्र में भंडारण एवं सुविधाओं का किया आकलन

लखनऊ  ।  जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आज उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह एवं कृषक सेवा केंद्र, काकोरी, लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य केंद्र की व्यवस्थाओं, सुविधाओं और किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की समीक्षा करना था।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि भंडारण क्षमता, अनाज एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता, किसानों को दी जा रही सहूलियतों का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने यूपी पीसीएफ के कर्मचारियों से चर्चा कर उनके कार्यों का आकलन किया तथा उन्हें केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करना तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भंडारण सुविधा की गुणवत्ता और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर