उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह का बांदा अतर्रा दौरा, किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने पर जोर

उप्र बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह का बांदा अतर्रा दौरा

किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने पर जोर

बांदा। अतर्रा,  प्रदेश के बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि निगम के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर द्वारा कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखावाद, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के किसानों को रबी, खरीफ और जायद में चना, मटर, मसूर, राई, उर्द, मूंग तिल, मूंगफली, सोयाबीन, रागी और सावों के उन्नतशील बीज उपलब्ध कराए जाते हैं।

राजेश्वर सिंह ने कहा कि निगम द्वारा किसानों को समय पर उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे कानपुर, चित्रकूट और प्रयागराज मंडल के जनपदों के लगभग 3500 से 4000 किसान लाभान्वित हो रहे हैं।अतर्रा शहर के ब्रम्ह नगर मोहल्ले में मंत्री राजेश्वर सिंह ने प्रख्यात डॉक्टर अनूप सिंह के आवास पर पहुंचे।

इस अवसर पर पत्रकार धनराज सिंह, प्रकाश सिंह छोटू, शास्त्री नगर सभासद अरविंद सिंह, डा जय वर्धन सिंह, दिव्यांशु प्रताप सिंह, हर्षवर्धन सिंह, के अलावा भाजपा नेता गोपाल दास गुप्त, रामकरण सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला फूल से सम्मानित किया। ग्राम सभा अनथुआ की ग्राम प्रधान श्रीमती ज्योति सिंह सहित कई किसानों ने मंत्री का स्वागत किया। किसानों ने मंत्री से किसान गोष्ठी का आयोजन की मांग की जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बड़ी गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर