संस्कृत भारतीय के पदाधिकारीगणों ने डा महेन्द्र देव निदेशक माध्यमिक शिक्षा से सद्भाव भेंट कर महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए - जितेन्द्र प्रताप सिंह

संस्कृत भारतीय के पदाधिकारीगणों ने डा महेन्द्र देव निदेशक माध्यमिक शिक्षा से सद्भाव भेंट कर महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए - जितेन्द्र प्रताप सिंह


लखनऊ । संस्कृत भारती के अखिल भारतीय महामंत्री सत्यनारायण भट्ट ने क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद पंडित तथा जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रांत की उपस्थिति मे महेन्द्र देव निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश से सद्भाव भेंट कर संस्कृत भाषा, शिक्षण, प्रशिक्षण तथा नई शिक्षा नीति के संदर्भ मे महत्वपूर्ण परिचर्चा करते हुए प्रदेश मे शिक्षकों को संस्कृत भाषा का दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण मंडलीय स्तर पर देने की व्यवस्था तथा संस्कृत भारती की सरल शिक्षण पुस्तकों के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतू अपेक्षा व्यक्त की।

सत्यनारायण भट्ट महामंत्री ने प्रदेश मे संस्कृत के क्षेत्र मे सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रसार प्रचार तथा राजकीय संस्कृत विद्यालयों की स्थापना के साथ आश्रम पद्घति के गुरूकुल की स्थापना के प्रयासों के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। 

प्रमोद पंडित ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित पाठ्यक्रम सामग्री के आलोक मे उत्तर प्रदेश मे भी समन्वय स्थापित किए जाने हेतु आग्रह किआ। निदेशक महेन्द्र देव ने संगठन द्वारा प्रस्तुत विषयों को को सामयिक तथा नई शिक्षा नीति के सापेक्ष व प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरूप स्वीकार करते हुए उचित निर्णय करने मे सहमति प्रदान किया। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास ने निदेशक महेन्द्र देव व उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल को समय प्रदान कर संस्कृत भारती के पदाधिकारीगणों के सुझावों एवं अपेक्षाओं को गम्भीरता पूर्वक श्रवण कर उचित सकारात्मक निर्णय के आश्वासन हेतू धन्यवाद ज्ञापित कर पुनः अग्रिम वार्ता के लिए संकल्पित होने हेतू आभार व्यक्त किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर