नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्यारेंस फील्ड वर्क्स आफ इंडिया ने मनाई शताब्दी जयंती

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्यारेंस फील्ड वर्क्स आफ इंडिया ने मनाई शताब्दी जयंती 

लखनऊ। ।  स्व• श्रीधर वासुदेव काल्विट की शताब्दी जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह एन एफ आई एफ डब्लू आई के पूर्व क्षेत्रीय सचिव , अमर सिंह भदौरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष, एस के अवस्थी, बी पी सिंह, आलोक तिवारी तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के विभिन्न श्रेणी के अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारीगण व सदस्यों की गरिमामय उपस्थित मे स्व• काल्विट जी की शताब्दी जयंती समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। 

मुख्य अतिथि जे पी सिंह ने चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। मंडलीय अध्यक्ष अमिताभ दीक्षित ने समस्त उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र अर्पित कर स्वागत करते हुए विकास अधिकारियों की संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आज के आयोजन मे सहभागिता के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। 

मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन के इतिहास तथा काल्विट साहब के संगठन के प्रति योगदान,त्याग व समर्पण से सभा को आलोकित कर उनके प्रदर्शित मार्ग पर चलने के लिए सदस्यों को संकल्पित किया। विभिन्न विभागीय संगठनों की उपस्थित ने स्व काल्विट के कार्यों को रेखांकित कर उनके प्रति सम्मान तथा सम्बद्धता प्रदर्शित की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर