राष्ट्र नमन समाचार पत्र की खबर का हुआ असर होल बंद किए जाने की तैयारी शुरू
राष्ट्र नमन समाचार पत्र की खबर का हुआ असर
होल बंद किए जाने की तैयारी शुरू
लखनऊ / पीलीभीत। खबर का असर, जी हां मंगलवार को लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र राष्ट्र नमन के समाचार संपादक मुकेश सक्सेना एड ने पीलीभीत जिले के बिलसंडा- बीसलपुर मार्ग पर स्थित कठिना नहीं के पुल के समीप बड़े होल से हादसे का खतरा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस मामले की जानकारी डीए और भाजपा विधायक विवेक वर्मा को भी दी गई। खबर छपते ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी संज्ञान लेते हुए तत्काल होल पर रेत के कट्टे रखा दिए। यह बताया गया कि कल बुधवार को होल पूर्ण बंद करा दिया जाएगा। कट्टे इसलिए तत्काल रखा दिए ताकि कोहरे और अंधेरे में कोई बड़ा हादसा न हो सके।
