बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
राष्ट्र नमन समाचार पत्र की खबर का हुआ असर
होल बंद किए जाने की तैयारी शुरू
लखनऊ / पीलीभीत। खबर का असर, जी हां मंगलवार को लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र राष्ट्र नमन के समाचार संपादक मुकेश सक्सेना एड ने पीलीभीत जिले के बिलसंडा- बीसलपुर मार्ग पर स्थित कठिना नहीं के पुल के समीप बड़े होल से हादसे का खतरा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस मामले की जानकारी डीए और भाजपा विधायक विवेक वर्मा को भी दी गई। खबर छपते ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी संज्ञान लेते हुए तत्काल होल पर रेत के कट्टे रखा दिए। यह बताया गया कि कल बुधवार को होल पूर्ण बंद करा दिया जाएगा। कट्टे इसलिए तत्काल रखा दिए ताकि कोहरे और अंधेरे में कोई बड़ा हादसा न हो सके।