ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
राष्ट्र नमन समाचार पत्र की खबर का हुआ असर
होल बंद किए जाने की तैयारी शुरू
लखनऊ / पीलीभीत। खबर का असर, जी हां मंगलवार को लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र राष्ट्र नमन के समाचार संपादक मुकेश सक्सेना एड ने पीलीभीत जिले के बिलसंडा- बीसलपुर मार्ग पर स्थित कठिना नहीं के पुल के समीप बड़े होल से हादसे का खतरा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस मामले की जानकारी डीए और भाजपा विधायक विवेक वर्मा को भी दी गई। खबर छपते ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी संज्ञान लेते हुए तत्काल होल पर रेत के कट्टे रखा दिए। यह बताया गया कि कल बुधवार को होल पूर्ण बंद करा दिया जाएगा। कट्टे इसलिए तत्काल रखा दिए ताकि कोहरे और अंधेरे में कोई बड़ा हादसा न हो सके।