पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन।

लखीमपुर खीरी । आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ युवराज दत्त महाविद्यालय के शिक्षा स्नातक के विभागाध्यक्ष विशाल द्विवेदी,संभाग निरीक्षक जन शिक्षा श्याम मनोहर,कार्यालय प्रमुख विद्या भारती पूर्वी उ प्र वीरेंद्र, जन शिक्षा समिति सुशील, प्रबंधक रवि भूषण साहनी व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आलोक अवस्थी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे पहले विद्यालय की बहनों के द्वारा हँसते हँसते कट जाये रस्ते ज़िंदगी युहीं चलती रहे समूह गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात कक्षा 11 के छात्रों द्वारा विडिओ क्लिप प्रस्तुत की गई। इसी क्रम में छात्र आदित्य वर्मा के द्वारा हृदयस्पर्शी कविता प्रस्तुत की गयी।आचार्य सी पी मौर्य,आचार्य अजय त्रिपाठी व आचार्य संजय द्विवेदी द्वारा भाषण व कविता के द्वारा बच्चों को मोटिवेट किया गया।

इसके पश्चात कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के द्वारा अपने पिछले वर्षों के अनुभव साझा किये गये।

विद्यालय के आचार्यों व आचार्या बहनों के द्वारा कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के लिए विडिओ क्लिप के माध्यम से शुभकामना संदेश दिये गये।

विद्यालय प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान के द्वारा कक्षा 12 के भैया बहनों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं आशीर्वचन दिया गया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि विशाल द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं का आगामी बोर्ड परीक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिये,इसी के साथ मुख्य अतिथि ने रुक जाना नहीं तू कहीं हार के गीत प्रस्तुत करके सभी को इमोशनल कर दिया। 

अंत में विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी के द्वारा मुख्य अतिथि व वंदना सभा में आचार्य आचार्या व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर