अर्ज वर्मा का अटल आवासीय विद्यालय बरेली में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि ।

बिलसंडा के अर्ज वर्मा का अटल आवासीय विद्यालय में चयन

पीलीभीत। यह एक अद्भुत खबर है! अर्ज वर्मा का अटल आवासीय विद्यालय बरेली में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है, और यह उनकी मेहनत, लगन और प्रतिभा का परिणाम है। आपको बता दें कि बिलसंडा ब्लाक में अर्ज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।‌

अर्ज वर्मा के परिवार, विशेष रूप से उनके पिता अवनीश और माता सुवंती वर्मा को भी बधाई देनी चाहिए, जिन्होंने अर्ज को इस उपलब्धि के लिए प्रेरित और समर्थन किया होगा।

ग्राम कैचुआ, पोस्ट ईटगाँव, ब्लाक बिलसंडा, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत के लोगों को भी गर्व होना चाहिए कि उनके बीच से एक प्रतिभाशाली छात्र ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

विधालय की मुख्य अध्यापक सोनी गंगवार की बधाई और प्रतिक्रिया भी बहुत प्रेरक है। यह दिखाता है कि अर्ज वर्मा की उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि उनके स्कूल और समुदाय को भी गर्व होना चाहिए कि उनके बीच से एक प्रतिभाशाली छात्र ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर