विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया होलिकोत्सव

 विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया होलिकोत्सव

लखीमपुर । विद्याभारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर, मिश्राना में आज वंदना स्थल पर होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदा की आराधना से हुई, जिसके उपरांत प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की।

विद्यालय के आचार्यों संजय सिंह, नरेंद्र सिंह एवं पुष्पेंद्र ने शिशुओं को होली के महत्व, इसकी कथा और मनाने की विधि से अवगत कराया। उन्होंने जल के अपव्यय को रोकने के लिए शिशुओं को गुलाल से होली खेलने का संदेश दिया।

इसके साथ ही, प्रथम सहायक आचार्य हेमनाथ ने होली खेलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। परीक्षा प्रभारी ज्ञानेंद्र बाजपेई ने सभी उपस्थितजन एवं शिशुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें होली की शुभकामनाएँ दीं।

इस उत्सव में विद्यालय के समस्त आचार्यगण, भैया/बहिन उपस्थित रहे और सभी ने हर्षोल्लास के साथ होली महोत्सव का आनंद लिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर