परगवाल में भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प, LOC पर गोलीबारी का वीडियो सामने आया जम्मू और कश्मीर । जम्मू और सियालकोट के निकट स्थित परगवाल क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं। दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा (LOC) पर यह झड़प हुई है। भारत का दावा है कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के उनकी अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी माकूल प्रतिक्रिया दी। इस झड़प के वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें LOC पर गोलियों की आवाजें और धमाके साफ सुने जा सकते हैं। अब तक परगवाल में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन LOC के पूंछ, कुपवाड़ा और अखनूर जैसे अन्य क्षेत्रों में भी गोलीबारी की खबरें मिल रही हैं। दोनों देशों ने सीमा पर अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती कर दी है। पाकिस्तान ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि से छेड़छाड़ को 'युद्ध का कार्य' बताया है और चेतावनी दी है कि वह इसका जवाब देगा। हालात अत्यधिक तनावपूर्ण बने हुए हैं, और परमाणु हथियारों से लैस इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने की गंभीर आशंका जता...