सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परगवाल में भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प, LOC पर गोलीबारी का वीडियो सामने आया

परगवाल में भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प, LOC पर गोलीबारी का वीडियो सामने आया जम्मू और कश्मीर । जम्मू और सियालकोट के निकट स्थित परगवाल क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं। दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा (LOC) पर यह झड़प हुई है। भारत का दावा है कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के उनकी अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी माकूल प्रतिक्रिया दी। इस झड़प के वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें LOC पर गोलियों की आवाजें और धमाके साफ सुने जा सकते हैं। अब तक परगवाल में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन LOC के पूंछ, कुपवाड़ा और अखनूर जैसे अन्य क्षेत्रों में भी गोलीबारी की खबरें मिल रही हैं। दोनों देशों ने सीमा पर अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती कर दी है। पाकिस्तान ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि से छेड़छाड़ को 'युद्ध का कार्य' बताया है और चेतावनी दी है कि वह इसका जवाब देगा। हालात अत्यधिक तनावपूर्ण बने हुए हैं, और परमाणु हथियारों से लैस इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने की गंभीर आशंका जता...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बहराइच के शिवा त्रिपाठी ने दसवीं में हासिल किए 82%अंक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बहराइच के शिवा त्रिपाठी ने दसवीं में हासिल किए 82%अंक  डॉक्टर बनने का सपना, सेल्फ स्टडी से मिली सफलता बहराइच । जिले की नानपारा तहसील के मटेरा भौखारा गांव के छात्र शिवा त्रिपाठी ने दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है सरस्वती विद्या मंदिर मटेरा बाजार के छात्र शिवा ने 82% अंक प्राप्त किए हैं शिवा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य ने उन्हें बधाई दी है। क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है शिवा के पिता रविंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके बेटे ने सेल्फ स्टडी के माध्यम से यह सफलता हासिल की है शिवा का भविष्य का लक्ष्य डॉक्टर बनने का है उनकी इस सफलता से परिवार और विद्यालय दोनों गौरवान्वित हैं

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

आतंकवाद के विरुद्ध संकल्प का दिन बना कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का जन्मदिवस  पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन फरीदाबाद  । जहां आमतौर पर जन्मदिवस उत्सव और बधाईयों से भरे होते हैं, वहीं हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने आज अपने जन्मदिवस को राष्ट्र के प्रति एक संवेदनशील संकल्प दिवस में परिवर्तित कर दिया। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। निर्दोष नागरिकों पर हुए इस कायराना हमले में जिन मासूमों ने अपनी जान गंवाई, उनकी आत्मा की शांति और देश की एकता के लिए शुक्रवार को सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक केंद्र में एक विशेष हवन का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था कि आतंक के विरुद्ध देश का हर नागरिक, हर जनप्रतिनिधि और हर संस्था पूरी मजबूती से खड़ी है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जन्मदिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार के निजी उत्सव और सार्वजनिक अभिनंदन को रद्द कर स्पष्ट किया कि राजनीति का असली स्वरूप सेवा, संवेदना और राष्ट्र धर्म से जुड़ा होता...

अटल सेवा पटरी व्यापार दुकानदार संघ के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ अमीनाबाद में पुतला फूंका गया ।

  अटल सेवा पटरी व्यापार दुकानदार संघ के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ अमीनाबाद में पुतला फूंका गया । लखनऊ । आतंकी हमले को लेकर देखने को मिल रहा है कि कैसे लोगों के प्रति देश प्रेम  है यदि कहीं पर भी आतंकी हमला हुआ तो अब देश चुप नहीं बैठेगा पूरा देश सरकार के साथ, जगह-जगह पुतला फूंक कर नाराजगी जाता रहे हैं । देशवासी इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद  रजनीश गुप्ता, अमीनाबाद रानी लक्ष्मी बाई वार्ड पार्षद प्रत्याशी दीपक सोनकर शैलू , पार्षद राजीव बाजपेई,विपिन सोनकर मंडल अध्यक्ष रिंकू मिश्रा ,अमर सोनकर ,अंकित गुप्ता, अजय , हर्ष गुप्ता, के साथ संतोष त्रिपाठी नगर मंत्री महिला मोर्चा,आशीष सोनकर,सचिन सोनकर,महेश साहू दद्दू,एवं सैकड़ों अमीनाबाद पटरी दुकानदार मौजूद रहे ।

राम रस में डूबी महिलाओं ने बिखेरा डांडिया नृत्य का जलबा

  राम रस में डूबी महिलाओं ने बिखेरा डांडिया नृत्य का जलबा लखनऊ। पीलीभीत के नगर बिलसंडा मे‌ रामनवमी के उपलक्ष्य में यहां की महिलाएं राम रस में डूबे गई,  भगवान श्रीराम का महोत्सव आयोजित कर डांडिया नृत्य भी किया।‌हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर की महिलाओं और विद्यालय के स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम की विशेषताएं - डांडिया नाइट के अलावा म्यूजिकल चेयर, डिस्पोजल पिकअप, थिंग्स विद म्यूजिक, प्लेइंग कार्ड विद डांडिया जैसे गेम भी महिलाओं द्वारा खेले गए। - कार्यक्रम के अंत में ग्रुप डांस और सिंगिंग का प्रोग्राम हुआ। - नगर में पहली बार हुए इस प्रकार के भव्य आयोजन के लिए सभी महिलाओं ने विद्यालय प्रबंध समिति का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य महिलाएं - शोभना प्रिया जायसवाल - पारुल अवस्थी - वीना जायसवाल - आरती - दीपिका - आयुषी - शुभी - गुंजन - पूजा - नैना - पूनम - शशि - मनसा - नैंसी - शालिनी - सपना - हिना विद्यालय प्रबंध समिति...

प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बालीवुड में शोक की लहर

प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बालीवुड में शोक की लहर   मुम्बई ।  बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. 24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था। यूं तो उन्होंने बड़े पर्दे पर कई किरदारों में जान डाली है। लेकिन मनोज कुमार अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे. इसलिए लोग उन्हें भारत कुमार भी कहते थे. उन्होंने ‘क्रांति’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी कई फिल्में बनाई और देशभक्ति के साथ-साथ समाज की कमियों और समाधान को अपनी फिल्मों में दिखाते थे। मनोज कुमार कुछ समय से बीमार चल रहे थें उनकी उम्र काफी ज्यादा थी। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी व दिंल की बीमारी से पीड़ित थे परिवार ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उन्होंने जब आज आखिरी सांस ली, तब उनकी उम्र 87 साल थी. परिवार की तरफ से हेल्थ इश्यू पर अब तक कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है. मगर कहा जा रहा है कि वृद्धावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य स...

स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना

स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना संभल । नव शैक्षिक सत्र 2025-26  जोकि एक अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है। विद्यालयों में बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत हो उसको लेकर जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड बहजोई के प्राथमिक विद्यालय कनेटा  का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों के प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में आए  छात्र एवं छात्राओं का  रोली एवं चंदन का टीका लगाकर तथा फूल मालाओं से स्वागत किया तथा पुस्तकें भी दी गयीं। जिलाधिकारी ने बच्चों से बडे़ होकर उन्हें क्या बनना है, उसके विषय में भी जाना ।  जिलाधिकारी द्वारा  बच्चों को टॉफी भी वितरित की गयीं। जिलाधिकारी ने लोगों में जागरुकता के लिए स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।     जिलाधिकारी ने  विद्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की  चहारदीवारी को 7 फीट ऊंचा कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।  विद्यालय की पैमाइश कराने के लिए भी निर्देश दिए तथा विद्यालय के बाहर नालियों को ढकने के लिए...