स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना

स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना

संभल । नव शैक्षिक सत्र 2025-26  जोकि एक अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है। विद्यालयों में बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत हो उसको लेकर जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड बहजोई के प्राथमिक विद्यालय कनेटा  का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों के प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में आए  छात्र एवं छात्राओं का  रोली एवं चंदन का टीका लगाकर तथा फूल मालाओं से स्वागत किया तथा पुस्तकें भी दी गयीं। जिलाधिकारी ने बच्चों से बडे़ होकर उन्हें क्या बनना है, उसके विषय में भी जाना । जिलाधिकारी द्वारा  बच्चों को टॉफी भी वितरित की गयीं। जिलाधिकारी ने लोगों में जागरुकता के लिए स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    जिलाधिकारी ने  विद्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की  चहारदीवारी को 7 फीट ऊंचा कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।  विद्यालय की पैमाइश कराने के लिए भी निर्देश दिए तथा विद्यालय के बाहर नालियों को ढकने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया एवं विद्यालय की समस्त खिड़कियों पर मच्छरजाली लगाने के लिए निर्देश दिए विद्यालय में दो शेड बनाने एवं शेड के साथ-साथ जाली भी लगाने के  निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ सफाई एवं पेंट कराने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया एवं बच्चों की उपस्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे।जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि मिशन मोड पर कैंप लगाते हुए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाये  जाएं। प्रधानाध्यापिका एवं विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के नामांकन बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलें एवं उनको प्रेरित करें। 

       जिलाधिकारी ने प्राइवेट स्कूल ग्रीन पार्क जूनियर हाई स्कूल का भी  निरीक्षण किया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

       इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार खंड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह,प्रधानाध्यापिका विभो रानी एवं ग्राम प्रधान गिरिराज किशोर आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर