बिना सोलंग डाले हो रहा इंटरलॉकिंग का निर्माण,पंचायत के धन की हो रही खुली लूट, मामला चतरा ब्लॉक के गिरियां ग्राम पंचायत का भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन
बिना सोलंग डाले हो रहा इंटरलॉकिंग का निर्माण,पंचायत के धन की हो रही खुली लूट, मामला चतरा ब्लॉक के गिरियां ग्राम पंचायत का भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार मौन
सोनभद्र । विकास खंड चतरा में सरकारी धन के खुली लूट का मामला प्रकाश में आया है ग्राम पंचायत गिरियां में ग्राम प्रधान द्वारा मानक को ताक पर रखकर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया है सिर्फ भस्सी डालकर इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया गया है।
सूत्रों के अनुसार चतरा ब्लॉक के गिरियां गांव में प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी जताते हुए सरकार से उच्चस्तरीय जांच करवाकर कर सरकारी धन के बंदरबांट पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा अपने चहेतों के घरों तक व्यक्तिगत इंटरलॉकिंग किया गया है जैसे , राम मूरत, सुनील चेरो, राम सूरत विश्वकर्मा और गौतम हरिजन के घरों तक व्यक्तिगत पीसीसी निर्माण किया गया है।
नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि अगर ग्राम पंचायत गिरियां में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की ईमानदारी से जांच कराई जाय तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और सरकारी धन के बड़े घोटाले सामने आने की पूरी संभावना है ।
अब सवाल उठता है कि इतने बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है लेकिन ब्लॉक में बैठे किसी भी जिम्मेदार को कानो कान खबर नहीं है बल्कि अधिकारियों द्वारा आंखमुदकर कागजी खानापूर्ति कर सरकारी धन के बंदरबांट में अपनी पूरी सहयोग देते रहे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से उक्त ग्राम पंचायत गिरियां की जांचकर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।