मृतक सत्तार अंसारी के आश्रित को मिला मुआवजा राशि का चेक

मृतक सत्तार अंसारी के आश्रित को मिला मुआवजा राशि का चेक



बीते शुक्रवार को हाइवा के चपेट में आकर जामताड़ा जिले के श्यामपुर गांव निवासी सत्तार अंसारी के मौत के बाद mpl ओपी में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में मृतक के परिजन को छे लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी जिसमें से 20 हजार रुपया मृतक सत्तार अंसारी के पुत्र को तत्काल mpl ओपी प्रभारी सुमन कुमारी के हाथों दिया गया था और शेष बच्चे पांच लाख अस्सी हजार रुपए जो कि वार्ता में तय की गई समय अनुसार आज शनिवार की शाम mpl ओपी परिसर में तीन चैक के माध्यम से मृतक के परिवार जहूरन बीबी को mpl ओपी प्रभारी सुमन कुमारी के हाथों प्रदान किया गया!

जहां इस संबंध में जामताड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अकबर अंसारी ने बताया कि कल mpl ओपी परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता में तय की गई मुआवजे की राशि आज शनि बार की शाम Mpl ओपी परिसर में मृतक सत्तार अंसारी के पत्नी को दिया गया!

जहां मौके पर झामुमो धनबाद जिला संयुक सचिव तपन तिवारी, ऊबचुड़िया पंचायत के मुखिया कन्हाई दास...झामुमो निरसा प्रखंड अध्यक्ष सन्नी सोरेन...जामताड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अकबर अंसारी...जलाल अंसारी. फारुख अंसारी अजमोल अंसारी मुलाउद्दिं न अंसारी ताहिर अंसारी..इनके अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर