बाँदा की शिक्षका दीप्ति राजपूत गांधीनगर गुजरात में पर्यावरण संरक्षण अवार्ड 2025 से सम्मानित

बाँदा की  शिक्षका  दीप्ति राजपूत गांधीनगर गुजरात में पर्यावरण संरक्षण अवार्ड 2025 से सम्मानित

बांदा । अर्ली बर्ड्स IAS और ज्ञान लाइव के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2025 का आयोजन किया। जिसमे यह आयोजन अगाना बैंक्विट हॉल गिफ्ट सिटी गांधीनगर गुजरात में किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से नवाचारी शिक्षकों व पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों ने प्रति भाग किया। इस अवसर पर जनपद बाँदा नरैनी ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी  आवासीय विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक एवं पूर्व वार्डन दीप्ति राजपूत  पुत्री  सुभाष चंद्र राजपूत हाल मुकाम- मुहल्ला   बाकरगंज शहर बांदा को  पर्यावरण संरक्षण अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से देव कुमार, तथा मुनीष चौधरी को मेरठ के शिक्षक प्रेमचंद को भी  सम्मानित किया गया।  यह गौरव की बात है कि पूरे प्रदेश में बांदा की वरिष्ठ शिक्षिका  दीप्ति राजपूत को गुजरात में सम्मानित किया गया l

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर