ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
बन्दियो के लिए ओपेन जिम का किया उद्घाटन
वाराणसी साड़ी की बुनाई सीखेंगी जेल में निरूद्ध महिला बन्दी
मीरजापुर - जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज दोपहर लगभग 12 बजे संयुक्त रूप से जिला कारागार पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको में रह रहे कैदियो, बैग, बिस्तर, झोला आदि का सघन चेकिंग की गई। तत्पश्चात जेल में बन्दियो के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता व किचन में साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा गया। बैरको के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कैदियो से वार्ता कर जेल में मिल रही सुविधाओ व उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुए जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बैरक में लगी खिड़कियों में महीन जाली लगवाई जाए ताकि मच्छर आदि स बचाव हो सकें। बैरको में निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नही मिली। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जेल परिसर में नवनिर्मित ओपेन जिम का फीताकाटकर उद्घाटन कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला बैरक में निरूद्ध महिलाओ को स्वारोजगार से जोड़ने के दृष्टिगत जेल में रा मटेरियल आदि भेजकर बनारसी साड़ी बुनाई का प्रशिक्षण दिलाया जाए इसके लिए जिला कारागार हथकरघा लगवाने हेतु भूमि चिन्हित कर तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जेल के अन्दर कुल 748 बन्दी निरूद्ध है जिनमें 679 पुरूष 29 महिला एवं 40 किशोर बन्दी शामिल हैं।