रोडवेज़ ड्राइवर-कंडक्टर की मनमानी से यात्री परेशान! गोलाडिपो से लखनऊ और लखीमपुर के बीच चलने वाली बसों में यात्रियों को हो रही भारी असुविधा

 रोडवेज़ ड्राइवर-कंडक्टर की मनमानी से यात्री परेशान!

गोलाडिपो से लखनऊ और लखीमपुर के बीच चलने वाली बसों में यात्रियों को हो रही भारी असुविधा

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश रोडवेज़ की बस सेवाओं में ड्राइवर और कंडक्टर की मनमानी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। चाहे जहां, जब चाहे बस रोककर सवारी बैठाना – अब एक आम बात हो गई है। यात्रियों की शिकायत है कि अगर वे इसका विरोध करते हैं, तो रोडवेज़ कर्मचारी झगड़े पर उतर आते हैं।

गोला डिपो से लखनऊ आने-जाने वाली बसों का उदाहरण लें तो यह साफ देखा जा सकता है कि ये बसें अक्सर बाई पास से ही सवारियों को उतारकर गोला की ओर मुड़ जाती हैं। इससे लखीमपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा होती है, जिसके चलते अक्सर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

इसी प्रकार, एरा, खमरिया जाने वाली बसें भी गुरु गोविंद चौक से ही मुड़ जाती हैं, जिससे वहाँ भारी जाम की स्थिति बनती है। यह केवल ट्रैफिक समस्या ही नहीं, बल्कि यात्रियों के समय और सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है।

हालांकि पूर्व में इस संबंध में कई बार रोडवेज़ प्रशासन को अवगत कराया गया, और स्थानीय मीडिया में खबरें भी चलीं, लेकिन न तो कर्मचारियों पर कोई असर हुआ, न ही कोई सख्त कार्रवाई दिखी।

यात्रियों का कहना है कि वे जल्दी और सुरक्षित सफर के लिए रोडवेज़ की सेवाएं चुनते हैं, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की यह मनमानी उनकी यात्रा को असहज बना रही है।

अब सवाल यह उठता है – क्या रोडवेज़ प्रशासन नींद से जागेगा?

क्या यात्रियों की आवाज़ सुनी जाएगी?

या फिर ऐसे ही रोड पर झगड़े और असुविधाएं आम बात बनती जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर