रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र, खालाबाजार में अब डिजिटल एक्स-रे एवं इसीजी की सुविधा भी उपलब्ध
लखनऊ । रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र, खाला बाजार में एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि केजीएमयू की वाइस चांसलर पद्मश्री प्रो श्रीमती सोनिया नित्यानंद ने डिजिटल एक्स-रे एवं इसीजी की सुविधाओं का उद्घाटन किया।अब यहां जनता को बहुत ही उचित मूल्य पर उच्च कोटि के डिजिटल एक्स-रे एवं इसीजी की सुविधायें मिलेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईएम, कानपुर की अध्यक्षा श्रीमती डा० नंदनी रस्तोगी एवं देहली के डा० प्रवीन रोहतगी की गरिमामय उपस्थिति रही। डा० रोहतगी ने डिजिटल एक्स-रे मशीन को उचित मूल्य पर क्रय कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का प्रारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा सत्यवादी महाराजा हरिश्चन्द्र की मूर्ति पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं हरिश्चन्द्र स्तुति से हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के अतिरिक्त हरिश्चन्द्र वंशीय समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री राजीव रस्तोगी, लखनऊ समाज के अध्यक्ष राजन रस्तोगी एवं संस्था के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी आसीन थे। मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र नाथ रस्तोगी ने बताया कि यह संस्था विगत 17 वर्षों से समाज को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध करा रही है। इस समय यंहा पर एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, फीजियोथेरेपी, न्यूरोथेरेपी के साथ साथ दंत चिकित्सा एवं नेत्रों का आधुनिक मशीनों से सफल उपचार होता है।
इस प्रकल्प के लिए दान देने वालों को भी आज के समारोह में सम्मानित किया गया। मंच का कुशल संचालन मंत्री रितेश रस्तोगी एडवोकेट के द्वारा किया गया।