पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी नारायण सिंह यादव नरैना पंचायत ने किया जनसंपर्क।
रोहतास / चेनारी। चेनारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरैना पंचायत से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी नारायण सिंह यादव ने अपने पंचायत के घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। नारायण यादव ने कहा कि जनता ने मुझ पर भरोसा करके क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी तों उसे निभाना मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य होगा।जनता का विश्वास कभी ना टूटे इसको सुनिश्चित करना और अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना मेरा प्राथमिकता रहेगा। नारायण यादव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद रहा तो अपने नरैना पंचायत में धान खरीदारी एवं खाद किसानों को समय पर उपलब्ध कराना,कृषि अनुदान,एवं सभी जाती के किसानों का नाम जो पैक्स में नही है उसे जोड़ना मेरा प्राथमिकता रहेगा। चिकित्सीय सहायता, एवं छात्र-छात्राओं की समस्या एवं गरीब मजदूर की समस्या में सदैव जनता के सामने उपस्थित रहूंगा।