सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
  राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए

सीवर में मौत का सफर कब थमेगा

सीवर में मौत का सफर कब थमेगा



सफाई कर्मचारियों की लगातार मौत पर चन्दन लाल ने उठाए तीखे सवाल

लखीमपुर। देशभर में सीवर सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों की हो रही मौतें एक गंभीर राष्ट्रीय संकट का संकेत हैं, लेकिन इस पर सरकार और समाज की चुप्पी लगातार चिंता का कारण बन रही है। इसी विषय पर सामाजिक चिंतक चन्दन लाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस अमानवीय स्थिति पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि आधुनिक सीवर प्रणाली के विस्तार के साथ ही सफाई कर्मियों की जान को खतरा भी बढ़ गया है। जबकि हड़प्पा जैसी प्राचीन सभ्यताओं में बेहतर और सुरक्षित सीवर व्यवस्था थी, आज की सीवर लाइनें जहरीली गैसों का जाल बन चुकी हैं 8 अप्रैल 2025 से अब तक देशभर में 26 सफाई कर्मियों की मौतें हो चुकी हैं, जिनमें सीतापुर, मथुरा-वृंदावन, फरीदाबाद, रोहतक, अहमदाबाद, अलवर, भटिंडा और जयपुर जैसे शहर शामिल हैं चन्दन लाल ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद सीवर में बिना सुरक्षा के सफाई कराई जाती है। हादसे होने पर अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि मृतक 'ठेके पर कार्यरत' थाउन्होंने बताया कि 1993 से मैला ढोने की प्रथा पर कानूनन रोक है, बावजूद इसके 1248 मौतें अब तक दर्ज की जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा मौतें तमिलनाडु (253), गुजरात (183), उत्तर प्रदेश (133) और दिल्ली (116) में हुईं2013 के अधिनियम में सीवर में प्रवेश से पहले 27 दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है, लेकिन ये केवल कागज़ों तक सीमित हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी राज्यसभा में स्वीकार किया कि पिछले पांच वर्षों में 419 मौतें हुई हैं।कानून हैं, पर अमल नहीं 1993 से मैला ढोने पर प्रतिबंध2013 अधिनियम में 27 दिशा-निर्देश अनिवार्य उल्लंघन पर 2 साल की सजा या ₹1 लाख जुर्माना फिर भी अधिकारियों पर कार्रवाई नगण्यमौत की वजह: हाईड्रोजन सल्फाइड व मीथेन गैसचांद तक पहुंचा विज्ञान, पर सीवर सफाई अब भी जानलेवाचन्दन लाल ने कहा कि सफाई कर्मियों की मौत केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय शर्म का विषय है। सरकार, प्रशासन और समाज को मिलकर इस पर ठोस समाधान निकालना चाहिए

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...