प्रेस व मीडिया लिखकर वाहन चलाने वाले चालको पर पुलिस का शिकंजा हिवेट रोड़ पर चलाया गया चेकिंग अभियान, चालान काटे
प्रेस व मीडिया लिखकर वाहन चलाने वाले चालको पर पुलिस का शिकंजा।
हिवेट रोड़ पर चलाया गया चेकिंग अभियान, चालान काटे
लखनऊ । कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस आज हिवेट रोड चौराहे पर राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें आने जाने वाले सभी वाहनों को रोका गया व उनके कागजात देखे गए कुछ लोगों ने पुलिस से बचने के लिए अपने वाहनों पर प्रेस, मीडिया व पुलिस लिखे हुए स्टीकर लगाए हुए थे।
पुलिस अधिकारियों ने वाहनों की नंबर प्लेट चेक की गई।
पुलिस कमिश्नर को लगातार शिकायतें मिल रही है कि लोग फर्जी प्रेस व पुलिस का लोगो लगाकर गाड़ियां चल रहे हैं जिसपर नकल कसने के लिए यह अभियान चलाया गया।
लखनऊ में देखने को मिला है कि बहुत से लोग अपनी गाड़ियों में फर्जी प्रेस लिखाकर घूम रहे हैं ।
जिनका किसी भी समाचार पत्र या न्यूज़ चैनल से कोई वास्ता नहीं है ऐसे लोग मीडिया के नाम को बदनाम कर रहे हैं इन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए जिसका आरंभ पुलिस कमिश्नर ने कर दिया है।
पुलिस अधिकारी की मानें तो इस तरह के अभियान पूरे लखनऊ में चलेंगे शहर में प्रेस व मीडिया लिखी हुई गाड़ियों से उनके परिचय पत्र देखे जाएंगे यदि कुछ संदेह हुआ तो उनसे समाचार पत्र से परिचय पत्र के बारे में भी जानकारी ली जाएगी तथा समाचार पत्र के कार्यालय में भी सम्पर्क किया जाएगा।
फर्जी पत्रकार बड़े पैमाने पर इस समय लखनऊ में दिखाई दे रहें हैं और कुछ तो पुलिस के लिए दलाली करते हैं और कुछ अपने काले धंधे को बचाने के लिए मीडिया का सहारा लिया है जिससे वह कानूनी कार्यवाही से बच सकें ।
राजधानी पुलिस ने इस तरह की सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पत्रकारों से अपने समाचार पत्र के द्वारा दिया गया परिचय पत्र साथ लेकर चलने का आग्रह किया है।
इस चैकिंग अभियान में हिवेंट रोड चौकी प्रभारी रमेश कुमार, अजीत राय, मृत्युंजय, मनोज, बेचू और थाना की टीम ने तीन सवारी और बिना हैल्मेट बिना पेपर वाले वाहन चालको का किया चालान।