अमीनाबाद थाना पुलिस ने जेष्ठ के अंतिम मंगलवार को विशाल भंडारा कराया।

अमीनाबाद थाना पुलिस ने जेष्ठ के अंतिम मंगलवार को विशाल भंडारा कराया।

लखनऊ। कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद पुलिस टीम ने जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में विशाल भंडारा आयोजित कराया।

भंडारे में राहगीरों को पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, बूंदी तथा ठंडा पानी वितरण किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी पीकर राहत मिली। कुछ लोग तो ठंडा पानी बोतलों में भर कर लें गए।

आयोजन में आएं सभी अधिकारियों को श्री हनुमानजी का चित्र दिया गया।

इस आयोजन में क्षेत्र के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे डीसीपी, एसी पी चौक, एसीपी कैसरबाग, अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद , थाना प्रभारी ठाकुरगंज, थाना प्रभारी कैसरबाग, अमीनाबाद एस आई अवधेश कुमार चतुर्वेदी, अजीत, भुपेंद्र, रनवीर, दीपक, मोहित, रजत, शैखर, सुची सावंत, सतेन्द्र बाजपेई, अन्गत, माधव, ऋषि, रमेश कुमार, राजेश, उदय प्रताप, गगन, मनोज, पवन, शाहनशा आलम, आशीष शोमवन्षी, शैलेन्द्र सेंगर, पवन, नवीन, माधव अमीनाबाद की थाने की टीम उपस्थित रहीं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर