आमजन को खेलों के साथ जोड़ने का बहुत बड़ा माध्यम है सांसद खेल महोत्सव : डीसी

आमजन को खेलों के साथ जोड़ने का बहुत बड़ा माध्यम है सांसद खेल महोत्सव : डीसी

- 06 से 08 जून तक जिला फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा सांसद खेल महोत्सव

फरीदाबाद । जनपद में सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। यह कहते हुए उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सांसद खेल महोत्सव के बेहतर आयोजन के लिए निर्देश दिए।

डीसी विक्रम ने कहा कि तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव जिला फरीदाबाद में 06 से 08 जून तक सुबह और सांयकाल के समय में आयोजित किए जाएंगे। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और पिछले वर्षों की अपेक्षा खिलाड़ियों की भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 25 लाख रूपये की इनाम राशि विजेताओं को दी जाएगी।

डीसी ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए स्थान, नोडल अधिकारी व अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएगी। वहीं प्रत्येक गेम के साथ उसकी खेल एसोसिएशन को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। 

सांसद खेल महोत्सव में यह होंगे खेल:- 

सांसद खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, सर्कल कबड्डी एवं नेशनल स्टाइल कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, पैरा बैडमिंटन, वॉलीबाल, रस्सा कस्सी, खो-खो, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और तलवारबाज़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भरद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जिला के हॉस्पिटल, इंडस्ट्री एवं सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर