राष्ट्र नमन समाचार पत्र के संवाददाता नबी अहमद को सम्मानित किया गया।

राष्ट्र नमन समाचार पत्र के संवाददाता नबी अहमद को सम्मानित किया गया।

लखनऊ । अपनी मेहनत व इमानदारी से पत्रकारिता करने वाले‌‌ राष्ट्र नमन दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता को उनके का बेहतरीन कार्य के लिए रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र द्वारा आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया नबी अहमद को डाक्टर विजेन्द्र ने फूल माला व मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर नबी अहमद ने संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं अपने बड़े भाई श्री संजय मिश्रा जी जो राष्ट्र नमन समाचार पत्र के सम्पादक हैं उनके आशीर्वाद से ही आज हर जगह पर मुझे मान सम्मान मिल रहा है वो हमारे सम्पादक ही नहीं बल्कि हमारे बड़े भाई भी है और उन्होंने जो रास्ता दिखाया उसपर चलकर ही आज मैं सच्ची पत्रकारिता कर रहा हूं उनके दिखाए सही रास्ते हमेशा‌ चलने की कोशिश करूंगा वह सदैव हमारे साथ खड़े रहते हैं। जो यह सम्मान मुझे दिया गया है इसके असली हकदार हमारे भाई व सम्पादक श्री संजय मिश्रा जी है और उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे ऊपर बना रहे और ऐसे ही मेहनत और ईमानदारी लगन से अपना कार्य करते रहे।

इस दौरान नबी अहमद ने कहा कि रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र खाला बाजार द्वारा डिजिटल एक्स-रे एवं इसीजी की सुविधा उपलब्ध कराने से गरीब जनता के लिए बहुत लाभदायक होगा इस नेक कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र, खाला बाजार में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारिता जगत के कुछ बंधुओं को सम्मानित किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर